देश के बड़े बिजनेस घराने टाटा संस ने अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को इस पद से हटा दिया है. जिसके बाद अब वे टाटा संस को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे

रतन टाटा की बतौर अंतरिम चेयरमैन हुई वापसी :

  • हाल ही में टाटा संस द्वारा अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को इस पद से हटा दिया गया है.
  • जिसके बाद अब सायरस मिस्‍त्री ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है.
  • आपको बता दें कि टाटा संस, टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है.
  • ये कंपनियां नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाती हैं.
  • हालांकि टाटा ग्रुप ने भी इस मामले में कोर्ट जाने का फैसला किया है.
  • खबर है कि इस बाबत ग्रुप ने कई वरिष्ठ वकीलों से बातचीत भी की है.
  • वही दूसरी ओर आज सबकी नजरें शेयर बाजार पर भी लगी हैं.
  • यहां टाटा की कंपनियों के शेयरों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
  • बता दें कि करीब चार साल बाद साइरस मिस्त्री बतौर चेयमरैन टाटा संस से विदा हो रहे हैं.
  • कल शेयर बाजार बंद होने के बाद टाटा संस की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया.
  • इस बयान के तहत टाटा संस ने साइरस पी मिस्त्री की चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया है.
  • इसके अलावा बोर्ड ने रतन टाटा को टाटा संस का अंतरिम चेयरमैन नामित किया है.
  • आपको बता दें कि बोर्ड ने नया चेयरमैन खोजने के लिए एक चयन समिति बनाई है.
  • समिति में रतन टाटा के अलावा, वेणु श्रीनिवासन, अमित चंद्रा, रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य होंगे.

इस बदलाव का नहीं किया खुलासा :

  • खबर है कि कंपनी की तरफ से मिस्त्री को हटाए जाने की कोई वजह नहीं बतायी गयी है.
  • परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि मिस्त्री को नेतृत्व सौंपे जाने के बाद कंपनी की रफ्तार की उम्मीद पूरी नहीं हुई है.
  • साथ ही ये भी माना जा रहा है कि यूरोप में समूह का इस्पात कारोबार से हटना भी उन्हें खल रहा था.
  • वहीं इस कारोबार से हटने को लेकर अभी तक सौदा पूरा नहीं हुआ.
  • वहीं दूसरी ओऱ भारत में भी समूह की अग्रणी कंपनी टाटा स्टील का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
  • बता दें कि टाटा संस, टाटा समूह की करीब 100 कंपनियों की प्रमोटर और शेयर होल्डिंग कंपनी है.
  • इन कंपनो में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस भी शामिल हैं.
  • समूह की 29 कंपनियों के शेयरों का कारोबार स्टॉक एक्सचेंज पर होता है.
  • इसके साथ ही इस समूह की कंपनियों से 6 लाख 60 हजार से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें