टाटा इंडस्ट्री के डायरेक्टर पद पर स्थित साइरस मिस्त्री को आज डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया इस मामले में चर्चाएँ अक्टूबर में होने लगीं थी.

मिस्त्री को जनरल मीटिंग में किया वोट आउट

  • सोमवार सुबह हुई मीटिंग  में मिस्त्री को डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया था .
  • इसलिए उन्हें कंपनी के चैर्मान पद से भी हटा दिया गया.
  • टाटा संस ने कंपनी के शेयर होल्डर्स से एक अपील दर्ज की थी.
  • जिसमें बोला गया था की मिस्री को पद से जल्दी हटाया जाए.

मिस्त्री के पद पर रहते हो सकता है विभाजान

  • कम्पनी के शेयरहोल्डर्स ने बोला की सायरस मिस्त्री के पद पर रहते.
  • कम्पनी का विभाजन हो सकता है.
  • टाटा की छह कोम्प्नियों मीटिंग्स में एक और अपील दर्ज करने वाले हैं.
  • जिसमे सायरस मिस्त्री को पूरी तरह से हटाये जाने की मांग उठेगी.
  • अक्टूबर में मिस्त्री को चेयरमैन पड़ से हटाने की बात चली थी.
  • टाटा कम्पनी के सौ बिलियन अंपायर के चेयरमैन थे.
  • उसके बाद भी कुछ कम्पनियों के बोर्ड ऑफ़ मेम्बेर्स हैं.
  • फिलहाल रतन टाटा कंपनी के चेयरमैन पद का भार संभालेंगे.
  • जल्द नए चेयरमैन की नियुक्ति की उम्मीद है.
  • टाटा कम्पनी में चेयरमैन पद को चल रही उथल पुथल.
  • काफी वक़्त से सुर्ख़ियों में है देखते हैं कब इस पर विराम लगेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें