पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा आन्दोलन किया जा रहा है. बता दें कि इस आन्दोलन को किये जाने का मुख्य करण दो मागें हैं जिन्हें गोरखा समाज मनवाना चाहता है. जिसके बाद इस आन्दोलन के दौरान कई लोग मारे भी गए हैं. जिसके बाद यहाँ की जनता द्वारा आज एक कैंडल मार्च निकला गया है.
GJM द्वारा निकाली गयी विरोध रैली :
- पश्चिम बंगाल के खूबसूरत शहर माने जाने वाले दार्जीलिंग में इन दिनों आंदोलन की आग दिख रही है.
- बता दें कि यहाँ पर GJM के कार्यकर्ताओं द्वारा बंद का ऐलान किया गया है जिसका आज आँठवा दिन है.
- आपको बता दें कि इस आंदोलन के दौरान हिंसा की घटनाएं भी सुनने में आई हैं.
- जिसके बाद इस दौरान कई लोग मारे भी गए हैं और कई घायल भी हुए हैं.
- आंदोलन में मारे गए लोगों के लिए आज जनता द्वारा कैंडल मार्च निकला गया है.
- बता दें कि यह मार्च यहाँ पर पढने वाले छात्रों द्वारा निकला गया है और शांति की अपील की गयी है.
- आपको बता दें कि इससे पहले यहाँ पर GJM के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बड़े तौर पर विरोध रैली निकाली गयी है.
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा केवल अपने समाज के लिए अलग क्षेत्र की ही मांग नहीं कर रहे है.
- बल्कि इस दौरान वे बंगाली भाषा की अनिवार्यता को हटाने की भी मांग कर रहे हैं.
- ऐसे में यहाँ की सरकार और सीएम ममता बैनर्जी द्वारा इस पार्टी पर ही उलटा इलज़ाम लगाया गया है.
- साथ ही कहा गया है कि वे अपनी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
- क्योकि उनकी पार्टी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब वे अपनी नाकामी छिपाना चाहते हैं.
- आपको बता दें कि आज ममता बैनर्जी दार्जीलिंग की स्थिति को पीछे छोड़ नीदरलैंड चली गयी हैं.
- जिसके बाद उनके इस दौरे पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं और पूछा जा रहा है कि वे ऐसी स्थिति में कैसे चली गयी हैं.
यह भी पढ़ें : इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन ने पूरे किए हैं 1000 पृथ्वी दिवस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#darjeeling candle march
#flies to netherlands
#GJM protest
#Gorkha Janmukti Morcha (GJM)
#lost their lives
#mamta banerjee
#Protest
#Students take out candle light march
#tribute to people
#West Bengal
#कैंडल मार्च
#गोरखा जनमुक्ति मोर्चा
#दार्जीलिंग
#निकला गया
#पश्चिम बंगाल
#हिंसा में मारे गए लोगों