पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) ने अनिश्चितकाल तक दार्जिलिंग बंद जारी रखने की घोषणा की.

दार्जिलिंग बंद हुआ अनिश्चितकाल-

  • गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने घोषणा की है कि अनिश्चितकाल तक दार्जिलिंग बंद जारी रहेगा.
  • बता दें कि जीजेएम ने अलग गोरखालैंड की मांग करते हुए बंद का ऐलान किया था.
  • लेकिन अब जीजेएम का असहयोग आंदोलन ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया है.
  • बांग्ला भाषा के खिलाफ और अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है।
  • अनिश्चितकालीन बंद के चलते दार्जिलिंग में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
  • 8 जून को जीजेएम के आंदोलनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी।
  • कुछ दिन पहले जीजेएम के उग्र आंदोलनकारियों ने 5 वाहनों को आग लगा दी थी।
  • 15 जून की रात कई इमारतों को आग की लपटों में देखा गया।
  • गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान से दार्जिलिंग में पर्यटकों को मुश्किलें बढ़ गई है।
  • दार्जिलिंग का पहाड़ी इलाका कई हफ्ते से हिंसा देख रहा है।
  • राज्य सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: कोलकाता हाई कोर्ट ने बंद को बताया असंवैधानिक, हालात तनावपूर्ण!

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें