दार्जीलिंग में अलग गोरखालैंड की मांग पर को लेकर अयोजित अनिश्तिकाल बंद के तीसरे दिन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों और पुलिस-सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

दार्जीलिंग में बिगड़ते हालात-

  • अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद तीसरे दिन भी जारी है।
  • गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई।
  • इस दौरान जीजेएम के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया।
  • जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने जीजेएम प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
  • पुलिस ने बताया कि पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञ लागू है।
  • यहां तक की किसी को जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं है।
  • इन अदेशों के बावजूद जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और आदेशों का उल्लंघन किया।
  • जब पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थर और बोतलें फेंकी।
  • भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

MLA के बेटे को पुलिस ने उठाया-

  • जीजेएम के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि MLA विक्रम राय के बेटे को पुलिस ने उठा लिया।
  • विक्रम गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की मीडिया इकाई के प्रभारी भी हैं।

यह भी पढ़ें: दार्जीलिंग: हिंसक प्रदर्शन के बाद पूरा शहर बंद, हालात तनावपूर्ण!

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें