पश्चिम बंगाल के शहर दार्जीलिंग में जारी हिंसा और तनाव के बीच एक बौद्ध भिक्षु महिला ने सड़कों पर उतरकर शांति का संदेश दिया।

शांति का संदेश देने सड़क पर उतरी बौद्ध भिक्षु महिला-

  • हिंसा से जूझ रहे दार्जिलिंग में एक महिला बौद्ध भिक्षु ने सड़कों पर चलकर शांति का संदेश दिया।
  • महिला बौद्ध भिक्षु ने कहा कि लोगों को शांति से विरोध करना चाहिए।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को उन्हें परेशान नहीं करनी चाहिए।
  • बता दें कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने ईद के मौके पर 12 घंटे हड़ताल से छुट दे रखी है।

हालत अभी भी नाज़ुक-

  • पश्चिम बंगाल के शहर दार्जीलिंग में हालात अभी भी नाज़ुक है
  • गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अलग गोरखालैंड को लेकर आंदोलन कर रही है
  • जिसके अंतर्गत जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद किया हुआ है
  • उनका कहना है कि जब तक उन्ही बात नहीं मानी जाती तब तक यह बंद जारी रहेगा
  • इस बंद के चलते लोग इस क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हो गये है
  • इसके साथ ही इस क्षेत्र में सभी बोर्डिंग स्कूलों को खाली कराया जा रहा है
  • बता दें कि यह कदम प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है

यह भी पढ़ें: दार्जीलिंग: GJM ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल में 12 घंटे की छूट!

यह भी पढ़ें: चीन ने भारत के तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें