Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

देखिये अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ताजा तस्वीरे

dahud ibrahimdahud ibrahim latest photo

पिछले कई सालों से जिस दाऊद को पूरी दुनिया में ढूंढा जा रहा है वह पाकिस्तान के कराची में है। इस अंडर वर्ल्‍ड डॅान की ताजा तस्‍वीरें दुनिया के सामने आयी है। 1985 के बाद दाऊद की यह पहली ऐसी तस्‍वीर है जिसमें वो पूरा दिखाई दे रहा है।

दाऊद इब्राहिम ने 90 के दशक में मुंबई को ऐसा दर्द दिया था जो आज तक भी लोगों के दिलों में रह रह कर उठता है। मुंबई में गुनाहों की दुनिया बसाने वाले इस अंडरवर्ल्ड डॉन की जिंदगी के तमाम राज सबके सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद भी हर बार कोई ना कोई नया राज सामने आ जाता है, और इस बार जिस राज से पर्दा उठा है वह यह है कि दाऊद की जो तस्‍वीरे सामने आयी है वह भारत या दुबई की नहीं बल्कि पाकिस्‍तान की है़।

अंडरवर्ल्ड को खौफ का दूसरा नाम बनाने वाले दाऊद की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो अब तक शायद ही दुनिया ने देखी हो। उससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि यह तस्वीर भारत या दुबई की नहीं है, जहां दाऊद मुंबई बम धमाकों के पहले या बाद में रहता था। बल्कि पाकिस्तान के कराची की है। दाऊद की यह फोटो कराची की है, यानी कराची में दाऊद की ये तस्वीर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करती है। दाऊद ना केवल कराची में है, बल्कि वो बेखौफ होकर पाकिस्तान की पनाहों में है।

Related posts

Exclusive ऑडियो: इस शिक्षण संस्थान पर सरकारी खजाने में सेंधमारी करने का आरोप!

Sudhir Kumar
8 years ago

वीडियो: नशे में धुत्त लड़की के साथ यह क्या कर बैठा युवक!

Shashank
8 years ago

निजी अस्पतालों सहित केन्द्रीय मंत्री के अस्पताल में भी हो रही मनमानी!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version