केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की नई आवासीय योजना 2017 की शुरूआत की. वेंकैया नायडू ने बताया कि नई आवासीय योजना 2017 के तहत 12000 फ्लैट आवंटित होंगे.
हुई नई आवासीय योजना 2017 की शुरूआत-
- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बहुप्रतीक्षित नई आवासीय योजना 30 जून से शुरू हो गई है.
- नई आवासीय योजना 2017 के अंतर्गत 12 हजार फ्लैट आवंटित होंगे.
- बता दें कि नई आवासीय योजना 2017 योजना का शुभारंभ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने किया.
कैसे करें आवेदन-
- दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की नई आवासीय योजना 2017 के तहत फ्लैट के लिए शुक्रवार से फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे.
- इन फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारिख 11 अगस्त है
- आवेदन फॉर्म की बिक्री के लिए 8 बैंकों के साथ करार किया गया है.
- ड्रॉ तीन महीने बाद निकाला जाएगा.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलआईजी और जनता फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1 लाख रुपया है.
- एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपए होगा.
- डीडीए के नियम के अनुसार ड्रॉ निकलने के एक दिन पहले तक अगर कोई आवेदन वापस लेता है तो उसका पंजीकरण शुल्क ले लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 699 में करें हवाई यात्रा, स्पाइसजेट ने निकाला ‘मेगा मानसून सेल’!
यह भी पढ़ें: वेंकैया नायडू ने कांग्रेस को बताया ‘वायरल पार्टी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#dda flat scheme 2017
#delhi development authority
#housing scheme
#new housing scheme
#PM Housing Scheme
#Urban Development Minister
#Urban Development Minister Venkaiah Naidu
#Venkaiah Naidu
#केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
#केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
#कैबिनेट मंत्री वेंकैया नायडू
#नई आवासीय योजना 2017
#वेंकैया नायडू
#शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू