उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए बहुचर्चित नंदा हत्याकांड के प्रमुख दोषी सुरेन्द्र कोली को सजा-ए-मौत का आदेश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा:

  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के प्रमुख आरोपी सुरेन्द्र कोली को फांसी की सजा सुना दी है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।
  • इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुरेन्द्र कोली को फांसी की सजा सुनाई थी।
  • जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को जारी रखते हुए फांसी की सजा सुनाई।
  • राज्य सरकार ने सुरेन्द्र कोली की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने आरोप को किया खारिज, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है कड़ी कार्रवाई

क्या है पूरा मामला:

  • 2005 में उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में अचानक बच्चे गायब होने लगे।
  • जिसमें बच्चों को अगवा कर सिलसिलेवार रूप से उनकी हत्या की जा रही थी।
  • मामले में नोएडा स्थित डी-5 कोठी के मालिक मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेन्द्र कोली को आरोपी बनाया गया था।
  • सुरेन्द्र कोली नौकर होने के चलते गेट पर नजर रखता था।
  • शाम ढलने के बाद रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों को पकड़ लेता था।
  • अगवा करने के बाद उनसे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें