भारतीय रेलवे ने देश भर के लोगो को इस स्वंत्रता दिवस पर एक अभूतपूर्व तोहफा देने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकार द्वारा देशवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल, मोबाइल चार्जर युक्त दीनदयाल कोच आज से देश की पटरियों पर उतारा जा रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद इस कोच का उदघाटन करेंगे।

suresh prabhu in deen dayaal coach

  • उन्होंने बताया कि पहले दीनदयाल कोच की शुरुआत दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में लगा कर की जाएगी।
  • जल्द ही सभी ट्रेनों में इस कोच को लगाया जाएगा
  • दीनदयाल कोच में बॉयोटॉयलेट और डस्टबिन के साथ ही स्वच्छ पानी पीने के लिए एक्वागार्ड भी लगाया गया है

रेलवे ने अपने पैसेंजरो के लिए लॉन्च किया रेल गीत!

रेलवे का सराहनीय प्रयास :

  • अभी तक यह सुविधा किसी भी ट्रेन की किसी श्रेणी के कोच में नहीं है।
  • साथ ही इसमें मोबाइल व लैपटॉप चार्ज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट लगे हैं जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
  • इस कोच में जे-हुक भी लगे हैं जिससे सामान को भी आसानी से टांगा जा सके।
  • कोच के शौचालय का फर्श भी पोलिमराइज्ड कोटिंग वाला बनाया गया है।
  • दीनदयाल कोच में लगी हुई सभी सीटें नरम व गद्देदार हैं जिसे पीयूएफ फोम से कवर किया गया है।

फैैशन डिजाइनर रितु बेरी थीम के आधार पर करेंगी रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें