पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में सैन्य रूटीन एक्सरसाइज को लेकर ममता बनर्जी ने खूब  हंगामा किया.जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर आर्मी को राजनीति में ना घसीटने को कहा है.

सेना नहीं है राजनीति का भाग:पार्रिकर

  • ममता बनर्जी ने जिस तरह एक्सरसाइज रूटीन पर सवाल उठाये हैं उससे रक्षा मंत्री नाराज़ हैं.
  • आर्मी डिप्लॉयमेंट  को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिकरण का दौर चल रहा है.
  • सेना की तैनाती पर ममता ने धरना दिया था जिसकी रक्षा मंत्री ने निंदा की थी.

टोल नाकों और सचिवालय के बाहर ममता का धरना

  • ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी तख्ता पलट का प्रयास कर रहे है.
  • उनका मानना है की मोदी ममता की सरकार गिराने का प्रयास कर रहे है.
  • इसी बात पर ममता ने धरना बोला था.नोट बंदी को लेकर भी ममता कड़ा रुख अपना रहीं हैं.
  • सारे आरोपों को खारिज करते हुए सेना ने सबूत पेश किये थे.
  • सैन्य बलों  की तैनाती को महज़ एक सैन्य परिक्षण ही बताया जा रहा जिसका राजनीती से कुछ लेना देना नहीं  है.
  • सेना अधिकारियों  के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल सरकार को इसकी पूर्व सूचना दे दी गयी थी.
  • अब ममता इस बात को इतना ज्यादा महत्व क्यों दे रहीं हैं ये वहीँ बता सकती हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें