केंद्र सरकार वैसे तो हमेशा से देश की सुरक्षा को पहले रखती है. जिसके लिए सरकार हर वह प्रयास करती है जिससे सेना को सुरक्षा इंतजाम करने में कोई कमी ना हो. देश में इसी कारण रक्षा मंत्रालय का गठन भी किया गया है. बता दें कि इसी क्रम में सरकार द्वारा नौसेना के एक 20,000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी गयी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि नौसेना का बल और बढ़ जाएगा.

चार अत्याधुनिक युद्धपोतों की होगी खरीदी :

  • देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा नौसेना के एक 20,000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंज़ूर कर दिया गया है.
  • बताया जा रहा है कि इस मंज़ूरी के बाद नौसेना अपनी ताकत को दो गुना और बढ़ा लेगी.
  • यही नहीं इस प्रोजेक्ट की मंज़ूरी से चार अत्याधुनिक युद्धपोत खरीदे जायेंगे.
  • जिसके बाद माना जा रहा है कि भारत की समुद्री सेना को और बल मिलेगा.
  • आपको बता दें कि नौसेना द्वारा इन विमानवाहक पोतों को खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया था.
  • इस प्रस्ताव में नौसेना द्वारा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से सजे चार अत्याधुनिक युद्धपोतों की मांग की थी.
  • जिसे अब रक्षा मंत्रालय द्वारा मंज़ूर कर लिया गया है.
  • बता दें कि इन चार युद्ध पोतों में से दो का निर्माण रूस में तो वहीँ दो का निर्माण भारत में होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें