दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के मद्देनज़र ‘आम आदमी पार्टी’ ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह घोषणा पत्र जारी किया.

आप ने जारी किया मेनिफेस्टो-

  • दिल्ली ने 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने है.
  • ऐसे में आम आदमी पार्ट (आप) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है.
  • यह घोषणा पत्र आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने किया है.
  • इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल रहे.

‘आप’ ने किये ये वादे-

  • इस दौरान केजरीवाल ने वादा करते हुए कहा कि एक साल के अंदर दिल्ली को चमका देंगे.
  • केजरीवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.
  • 3 साल में दिल्ली से डेंगू-चिकनगुनिया को खत्म करेंगे.
  • केजरीवाल ने नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का वादा भी किया.
  • केजरीवाल ने कहा कि नालों की सफाई की जाएगी ताकि बारिश का पानी इकट्ठा न हो.
  • 100 मीटर के प्लॉट के लिए पहले से मंजूर नक्शा मिलेगा.
  • केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम के सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेंगे.
  • मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘हम करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी का सपना पूरा.’
  • अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे.
  • इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा केंद्र में 67% भ्रष्टाचार बढ़ा है और दिल्ली में 81% घटा है.

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017 : एक क्लिक में जानें इस बार के उम्मीदवारों के नाम!

यह भी पढ़ें: CBSE के सभी स्कूलों में कक्षा 10 तक हिंदी विषय हो सकता है अनिवार्य!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें