नोटबंदी के बाद 2000 की नई गुलाबी नोट जब लोगों के हाथ में आयी तो इसका रंग देखकर एक पल के लिये सबके लिए ये नोट चूरन वाला नोट ही लगा। इस असली और नकली के फेर के चक्कर में कई बार लोग पड़ गये। नोट असली है तो सभी ने स्वीकार लिया। लेकिन बार-बार नये नोट गड़बडझाला की खबरें आता रहीं। अब दो हजार के नकली नोट का एक मामला देश की राजधानी से आ रहा है।

एटीएम से निकले चूरन वाले नोट:

  • राजधानी दिल्ली के अमर कॉलोनी के एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आ रहा है।
  • यहां चंदन राय नाम के व्यक्ति ने गढ़ी गांव में शीतला माता मंदिर के सामने के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गये थे।
  • चंदन ने जब दो हजार रुपये निकाला तो नोट देखकर दंग रह गया।
  • एटीएम से दो हजार के नये नोट की जगह चूरन वाला नोट बाहर निकला।
  • दो हजार के नये नोट पर ‘मनोरंजन बैंक’ और ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था।

एटीएम से निकले चूरन नोट नोट की शिकायत की:

  • इस नोट को लेकर चंदन ने पीसीआर कॉल कर एटीएम से यह नोट निकलने की कंप्लेंट दी।
  • जिसके बाद अमर कॉलोनी थाने की पुलिस उस एटीएम पर पहुंची जहां चूरन नोट निकली।
  • पुलिस ने पूरी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद एटीएम को सील कर दिया।
  • इस मामले को लेकर दक्षिण पूर्व डीसीपी रोमिल बानिया के अनुसार तहकीकात की गई।
  • जिसके बाद आईपीसी की धारा 489 सी और 489 डी के तहत अमर कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें