दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार को हुआ. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र की शुरुआत सुकमा और कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे कर की गई.

बीजेपी विधायक को विशेष सत्र से किया बाहर-

vijendra

  • मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र मंगलवार को हुआ.
  • इस विशेष सत्र में बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने 1,000 करोड़ के घोटाले का मुद्दा उठाया.
  • दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता का स्थगन प्रस्ताव को खारिज किया.
  • स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को फटकार लगाई और उनका माइक बंद कराया गया.
  • इसके बाद मार्शलों ने विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता को जबरदस्ती सदन से बाहर निकाला.
  • बीेजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता सदन से निकाले जाने के बाद दिल्ली विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे.

विशेष सत्र रहा EVM के नाम-

  • दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र EVM के नाम रहा.
  • सत्र को आरंभ करते हुए आप एमएलए अल्का लाम्बा ने EVM का मुद्दा उठाया.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल पंप पर मशीनों में गड़बड़ी की जा सकती है तो EVM में क्यों नहीं हो सकती.
  • अल्का लाम्बा ने कहा कि नई EVM मशीन होते हुए भी राजस्थान से पुरानी EVM क्यों मंगाई गई.

सौरव भारद्वाज ने दिया EVM से छेड़खानी का डेमो-

sourav bhardwaj

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे.’
  • दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज EVM जैसी मशीन लेकर सदन में पहुंचे थे.
  • वहाँ उन्होंने EVM से छेड़खानी का डेमो दिया.
  • सौरभ भारद्वाज के अनुसार, EVM का दुरूपयोग किया गया है.
  • सौरभ भारद्वाज की मानें तो EVM में छेड़छाड़ की जा सकती है.
  • इस दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम इंजीनियर भी EVM में गड़बड़ी कर सकता है.
  • सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 90 सेकंड में मदरबोर्ड को हैक किया जा सकता है.
  • सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि EVM से छेड़छाड़ हो सकती है और चुनाव के दौरान बीजेपी पर इसका लाभ उठाने का आरोप लगाया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें