आज दिल्ली में डिप्टी ‌सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सिसोदिया ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस बार दिल्ली में पहला आउटकम बजट पेश किया जा रहा है. जिसका विश्लेषण हर तीन महीने में किया जायेगा. दिल्ली में आज पेश हुए बजट के प्रमुख अंश इस प्रकार हैं.

आज पेश हुए बजट का विश्लेषण-

  • दिल्ली स्थित छोटे नगरों की कनेक्टिविटी के लिए ATF पर टैक्स रेट घटाकर
  • 25 फीसदी से 1 फीसदी कर दिए गए हैं ताकि हवाई सफर महंगा ना हो.
  • कोटा स्टोन व अन्य पत्थरों पर टैक्स दर 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी हुई.
  • 20 रुपए से अधिक सेनेटरी नैपकिन पर टैक्स 12 फीसदी से 5 फीसदी हुआ.

GST का दिल्ली विधानसभा बजट पर असर

  • GST लागू होते ही टैक्स वसूली में तेज़ी होगी.
  • जिस कारण कोई नया कर नहीं लाया गया.
  • पर्यटन विभाग के लिए कुल 119 करोड़ आवंटित हुए हैं..
  • छठ घाट निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं.

सर्विस क्षेत्र का बजट-

  • बैटरी चलित गाड़ियों पर सब्सिडी दी जायेगी.
  • 3113 करोड़ रुपयों का आवंटन आवास योजना के लिए हुआ है.
  • ऊर्जा क्षेत्र में 2194 करोड़ रुपयेआवंटित हुए.
  • यमुना नदी रिवरसाइड का निर्माण और  बजीराबाद में रिवरफ्रंट बनेगा.
  • 10,000 नए ऑटो परमिट बनाये जायेंगें.

शिक्षा क्षेत्र में बजट –

  • मिड डे मील में उबला अंडा और केला दिया जाएगा.
  • पांच नए स्कूलों का निर्माण होगा. जिसमे केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी.
  • सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 10तक के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा.
  • स्कूलों में आर्ट और म्यूजिक क्लास और डांस टीचर की  भर्ती होंगीं.

गाजीपुर में नयी मंडी

  • गाजीपुर में मछली और पोल्ट्री बाजार और फूलमंडी का निर्माण होगा.
  • इसके अलावा सागरपुर में एक मंडी खोली जायेगी.
  • प्रति व्यक्ति आय 2,73,618 रुपए से बढ़कर 2016-17 में 3,03,073 करी गयी है.
  • देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान 2011-12 में 3.94 से बढ़कर 2016 में 4.08% दर्ज .
  • बारापुला फेज-3 और मेट्रो फेज-3 का निर्माण कार्य तेज़ी से हुआ.
  • आधी कीमत बिजली और 20000 लीटर मुफ्त पानी दिल्ली सरकार ने दिया.
  • नौ वोकेशनल कॉलेज खोले जाने का प्लान.
  • गेस्ट लेक्चररों की सैलरी बढ़ाकर 32000 से 34000 रुपए की गयी है.
  • ईडब्ल्यूएस की 25% आरक्षित कैटिगरी में पारदर्शिता आई.
  • मोहल्ला क्लिनिक और रैनबसेरों के साथ साथ मोहल्ला क्लिनिक की पहल.
  • वृद्ध पेंशन 1,000 प्रति माह की गयी.
  • दिव्यांगों व विधवाओं के लिए पेंशन 2,500 रुपए घोषित.
  • दिल्ली मेट्रो में 582 नए कोच लाये जायेंगें.
  • सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने वालों को 2,000 रुपये का नकद इनाम.
  • दिल्ली सरकारी अस्पतालों में दस हजार बेड बढेंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें