नॉर्थ दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर कुछ युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। कारण केवल ये था कि ई-रिक्शा चालक ने उन युवकों को खुले में पेशाब करने से रोका था।

खुले में पेशाब करने से रोका-

  • राजधानी दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर एक ई-रिक्शा चालक ने कुछ युवकों को खुले में पेशाब करने से रोका।
  • यही कारण था कि युवकों ने 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
  • ई-रिक्शा चालक की पहचान आउट्रम लाइन निवासी रविंद्र के रूप में की गई है।
  • नशे में धुत दो युवक अपनी कार से उतरे और खुले में पेशाब करने लगे।
  • जब रविंद्र ने उन्हें रोका तो दोनों युवक उससे भीड़ गए, लेकिन पास खड़े लोगों ने मामला शान कराया।
  • लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों युवक करीब 20-25 साथियों के साथ दोबारा वहां पहुंचे।
  • सभी ने मिलकर रविंद्र की बेरहमी से पिटाई की और फरार हो गए।
  • रविंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जाँच में जुटी पुलिस-

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है।
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों को खोजने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के नए मार्ग के पास लगी आग, रास्ता बंद, पुराने मार्ग से यात्रा जारी!

यह भी पढ़ें: WHO ने की अहमदाबाद में ‘जीका’ की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री ने किया इंकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें