दिल्ली गोल्फ क्लब में पारंपरिक पोशाक पहनकर जाने पर मेघालय की एक महिला को न केवल खाने की टेबल से हटाया गया बल्कि उस महिला को क्लब के बाहर जाने के लिए भी कहा।

महिला को किया अपमानित-

  • मेघालय की एक महिला दिल्ली गोल्फ क्लब में पारंपरिक ड्रेस पहनकर डिनर के लिए गई थी।
  • डिनर के समय क्लब के कर्मी महिला के पास पहुंचा।
  • कर्मी ने महिला से कहा कि वों डाइनिंग हॉल से निकल जाए, ये जगह नौकरानियों के लिए नहीं है।
  • तैलीन ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि ये पोशाक नौकरानी की है।
  • इसमें वह डस्टबिन की तरह दिख रही हैं।
  • देश में उत्तर-पूर्वी लोगों के साथ किसी तरह का व्यवहार होता है, यह घटना इसकी ताजा उदाहरण है।
  • पीडि़त महिला का नाम तैलिन लिंगदोह है और वो मेघालय की रहने वाली है।
  • तैलिन लिंगदोह असम सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार की गवर्नेस है।
  • घटना के बारे में तैलिन ने बताया कि दिल्ली क्लब में एक सदस्य ने उन्हें न्यौता दिया था।
  • उन्होंने बताया कि वो अब तक अबू धाबी, लंदन और दुबई जैसे बड़े देशों के रेस्त्रां में जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति का ‘सैलून’ आठ करोड़ की लागत से होगा तैयार! 

यह भी पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें