दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लिए राहत वाली खबर है.सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी द्वारा दाखिल उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए हामी भर दी गयी है जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल की ताकतों पर तकरार हुई थी हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली के राज्यपाल को प्रशासनिक प्रमुख करार दिया गया था.आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ये याचिका दायर की थी.
मामले की अध्यक्षता चीफ जस्टिस द्वारा
- इस मामले में जो पीठ बनाई गयी है उसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस खेहर कर रहे हैं.
- आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने पर हामी भरी गयी है.
- सीनियर वकील गोपाल सुभ्रमणयम द्वारा इस केस की पैरवी की जा रही है.
- गोपाल दिल्ली सरकार की तरफ से केस लड़ रहे हैं.
- कोर्ट ने इस मामले को गंभीर माना है.
- तत्कालीन रूप से इसपर पांच सदस्ययी पीठ बनाई गयी है.
दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है
- जो इस मामले में सुनवाई करेगी.
- पिछले साल अगस्त में दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि
- दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है, इसलिए यहां के संवैधानिक मुखिया एलजी हैं.
- दिल्ली की सरकार ने हाई कोर्ट के इस आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.
- आम आदमी पार्टी द्वारा अक्सर ये कहा गया जनता द्वारा चुने जाने के बावजूद
- वो फैसले नहीं ले सकती है.इसपर स्थिति साफ होनी चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#27 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
#5 judge
#5 जज
#constitution bench will decide
#Delhi
#delhi government
#Delhi High Court
#India
#Kejriwal Government
#Lieutenant governor
#Supreme court
#union state
#who is govern in delhi
#उपराज्यपाल
#करेगी फैसला
#केजरीवाल सरकार
#केंद्रशासित राज्य
#दिल्ली
#दिल्ली में किसका शासन
#दिल्ली सरकार
#दिल्ली हाई कोर्ट
#भारत
#संवैधानिक पीठ