कहते हैं कि पति के मौत का सदमा सबसे ज्यादा पत्नी को लगता है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में ठीक इसके उलट देखने को मिला। यहां एक पत्नी का अपने पति से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गया। जिसके बाद महिला ने न सिर्फ पति को मौत के घाट उतारा बल्कि हत्या करने के बाद वह घर के बाहर बारात देखने भी गई।
पति की हथौड़े से मार-मार कर हत्या:
- दिल्ली में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है।
- यहां एक शराब पीकर घर पति से मामूली बात लेकर हुये झगड़े के बाद की बर्बरता से हत्या।
- इस घटना को वहां मौजूद उसके तीन मासूम बच्चे सब कुछ देखते रहे।
क्या है पूरा मामला:
- दिल्ली के नरेला के सेक्टर-A5 पति और पत्नी के बीच दवा को लेकर मामूली कहासुनी हुआ था।
- देर रात कहासुनी होने के बाद पति कमल जाकर सो गया।
- इस दौरान पत्नी हंसी ने कमल के सिर पर हथौड़ा मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया।
खुलासा हुआ, तो लोग सन्न रह गए:
- हंसी अपने पति की दर्दनाक हत्या करने के बाद गली से निकल रही बारात देखने बाहर आई।
- इस दौरान उसके मुंह पर लगे खून के धब्बे से वहां मौजूद आस-पास के लोग दंग रह गये।
- जब लोगों ने चेहरे पर लगे खून छीटें के बारे में पूछा तो वह बनाना बना दी।
- इस बीच जब घटना खुलासा हुआ, तो लोग सुनकर सन्न रह गए।
- मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है।
- मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Blood splattered on face
#Controversy over minor matters
#Delhi
#Hammer killing
#India
#narela
#procession
#three childern
#wedding
#Wife murdered her husband
#चेहरे पर खून के छीटें
#तीन बच्चे
#दिल्ली
#नरेला
#पत्नी ने की पति की हत्या
#बारात
#भारत
#मामूली बात पर विवाद
#रात में उतारा मौत के घाट
#शादी
#हथोड़े से हत्या