स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इस खास मौके पर दिल्ली पुलिस सतर्क है। राष्ट्रीय त्योहार को सुचारु और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस काफी ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें: 71वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘अपनी सेना को जानें’!

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी-

  • इस खास राष्ट्रीय त्योहार पर दिल्ली पुलिस ने करीब 20 हजार जवानों की तैनाती की है।
  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को मुख्य आयोजन स्थल से लेकर पुरानी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।
  • करीब 500 स्पेशल कमांडो की तैनाती की गई है जो हर लिहाज से किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
  • इन्हें लाल किले पर तैनात किया गया है।

24 घंटे की निगरानी में दिल्ली-

  • मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस 24 घंटे नजर बनाए हैं।
  • इसके अलवा इंडिया गेट और संसद भवन सहित कई स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है।
  • मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त जांच की जा रही है।
  • साथ ही खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वीडियो: स्वतंत्रता दिवस पर एटीएस के सुरक्षा घेरे में विधान भवन!

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी-स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी ‘अलर्ट’ पर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें