दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज में अगर सिख छात्र-छात्राओं को दाखिला लेना है तो पहले उन्हें संस्कारी बनना होगा। दिल्ली की सिख कमेटी ने इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की है जिसका पालन करने पर ही उन्हें खालसा कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

संस्कारी बने और पाएं एडमिशन-

  • दिल्ली के कुछ कॉलेजों में सिख छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षण है।
  • श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज और माता सुंदरी कॉलज फॉर वूमेन में सिख छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षण है।
  • लेकिन खबरों के अनुसार आरक्षण पाने के लिए सिख कमेटी की कुछ शर्तों को मानना आवश्यक है।
  • अगर छात्र-छात्राओं को खालसा कॉलेज में आरक्षण चाहिए तो सिख छात्राओं के बाल लंबे होने चाहिए।
  • साथ ही ड्रेस कोड में छात्राओं को दुपट्टा भी ओढ़ना होगा।
  • आरक्षण पाने वाली छात्राओं को अपने नाम के आगे कौर लगाना होगा।
  • छात्रों को पगड़ी पहनना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा दाढ़ी प्राकृतिक रूप से बढ़ी हुई होनी चाहिए।
  • आरक्षण सर्टिफिकेट पाने वाले छात्रों को अपने नाम के आगे सिंह लगाना होगा।
  • इन सबके अलावा छात्राओं के लिए गुरुमत का ज्ञान होना जरूरी है।
  • जबकि छात्रों को सिख धर्म और संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिेए।
  • सिख कमेटी ने केवल छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी शर्ते राखी है।

यह भी पढ़ें: नागालैंड मुठभेड़ में शहीद जवान को परिवार ने दी श्रद्धांजलि!

यह भी पढ़ें: सरकार कोई ऐसा काम नहीं करेगी जिससे किसानों का भरोसा टूटे-राजनाथ सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें