Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

अरुण जेटली की अंतिम यात्रा शुरू, निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

last-ride-of-life-former-finance-minister-arun-jaitley

last-ride-of-life-former-finance-minister-arun-jaitley

अरुण जेटली की अंतिम यात्रा: जेटली का निधन कल दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर एम्स में हुआ था. उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे.

 

  • कुछ ही देर में निगम बोध घाट पहुंचेगा अरुण जेटली का पार्थिव शरीर.
  • 2.30 तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी निगम बोध घाट पहुंचेंगे.
  • जेटली की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ गांड़ियों का काफिला.
  • अंतिम संस्कार में तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.
  • अरुण जेटली की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.
  • जेटली के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय से अब दिल्ली के निगम बोध घाट पर ले जाया जा रहा है.
  • जेटली का अंतिम संस्कार यहां दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा. जेटली के पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
  • गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान और तमाम बड़े छोटे नेता जेटली की अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
  • योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा- जेटली साहब जैसे महापुरुष युगों के बाद आया करते हैं
  • उनके जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है.
  • उनमें राष्ट्रीय नहीं वैश्विक नेतृत्व की क्षमता थी.
  • उनका जाना अविश्वसनीय सत्य जैसा लग रहा है.
  • वे अचानक हम सबको अनाथ करके चले गए.
  • उन्होंने अपने बारे में कभी सोचा ही नहीं.
  • यह मात्र बीजेपी के लिए ही नहीं धरोहर का जाना पूरे देश के लिए दुख का विषय है.
  • उनके परिवार पर दुखों का पहड़ा टूटा है. भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Related posts

AIFF की वेबसाइट हुई हैक, हैकरों ने कुलभूषण जाधव से संबंधित किये पोस्ट!

Vasundhra
7 years ago

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात SPG गार्ड्स के ब्रीफकेस के ‘राज’!

Divyang Dixit
7 years ago

अटकलें तेज़, वैंकया नायडू हो सकते है NDA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!

Namita
7 years ago
Exit mobile version