बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम उपचुनावों के नतीजे में तीन सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। नवादा, शालीमार बाग नॉर्थ और वजीरपुर पर बीजेपी प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है।

कांग्रेस ने वापसी करते हुए झिलमिल सीट पर कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी पंकज ने बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र शिंह शंटी को हराया।

मटियाला से AAP के उम्मीदवार की जीत हुई है।

आम आदमी पार्टी 5 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

MCD उपचुनाव में हिस्सा ले रही AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की सफलता को आगे बढ़ाते हुए अबतक 13 में से 4 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।

वहीँ बीजेपी के खाते में 3 सीट ही आई है।

कांग्रेस के खाते में भी 4 सीटें आई हैं और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

कहां से कौन जीता?

  • नवादा– बीजेपी
  • शालीमार बाग नॉर्थ– बीजेपी
  • झिलमिल– कांग्रेस
  • वजीरपुर– बीजेपी
  • मुनीरका– कांग्रेस
  • तेहखंड– AAP
  • मटियाला– AAP
  • कमरुद्दीन नगर-कांग्रेस
  • विकासनगर– AAP
  • बल्लीमारान– AAP
  • नानकपुरा– AAP
  • ख‍िचड़ीपुर– कांग्रेस
  • भाटी माइंस– निर्दलीय राजेंद्र तंवर

हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान 13 में से 12 वार्ड पर बढ़त थी। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के लिए ये एक अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है। कांग्रेस ने अप्रत्याशित रूप से 4 जीतकर सबको चौंका जरूर दिया है।

अगले साल होने वाले MCD चुनावों को देखते हुए ये उपचुनाव अहम माना जा रहा था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें