17 फरवरी को राजधानी दिल्ली के देवली स्थित गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परोसे गए मिड डे मील के खाने से 9 बच्चों की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। खबरों के अनुसार मिड डे मील के खाने में दो मरे हुए चूहे मिले थे। मिड डे मील से जुड़े इस पूरे मामले में अब बीजेपी केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रही है।
केजरीवाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप:
- विद्यालय में मिड डे मील परोसने की लापरवाही को लेकर भाजपा ने लगाया केजरीवाल सरकार पर संगीन आरोप।
- दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के अनुसार देवली के गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिड डे मील में मरे हुए चूहे मिले हैं।
- इस स्कूल में मिड डे मील सप्लाई का ठेका आम आदमी पार्टी विधायक के रिश्तेदार के पास है।
- सांसद ने आरोप लगाए कि अपनी ही पार्टी के लोगों और विधायकों के रिश्तेदारों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार लीपा-पोती में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री आवास का घेराव किए भाजपा कार्यकर्ता:
- भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मिड डे मील में हुई लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।
- कार्यकर्ताओं ने मिड डे मील के ठेकेदार का नाम सार्वजनिक कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की।
- साथ ही प्रदर्शन करते हुए विधायक और रिश्तेदार के साथ उसके संबंधों पर स्पष्टीकरण करने की मांग की।
- भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुआई सांसद रमेश बिधूड़ी कर रहे थे।
- आपको बता दें कि केजरीवाल इन दिनों घर पर नही हैं, वे अपने ईलाज के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं।
- सांसद बिधूड़ी ने बच्चों की जान के साथ होने वाली जानलेवा लापरवाही के लिए सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया।
प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरिकेड:
- घेराव करने के लिए मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो बैरिकेड तोड़ दिए।
- साथ ही मुख्यमंत्री आवास की तरफ पहुंचने के लिए आखिरी सुरक्षा घेरा तोड़ने का भी प्रयास किया।
- प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया।
- पुलिस ने पानी की तेज बौछार से भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया और सीएम आवास की तरफ जाने से रोका।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#9 children ill
#9 बच्चे बीमारॉ
#allegation on aap
#banda mid day meal case
#bjp mp ramesh bidhuri
#cm house
#contractor
#Delhi
#devli
#food
#found rat in mid day meal
#government boys senior secondary school
#India
#Mid-Day Meal
#MLA
#Police
#Protest
#relatives
#south delhi
#water cannon
#कांट्रैक्टर
#खाना
#खाने में मिला चूहा
#गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल
#दक्षिणी दिल्ली
#दिल्ली
#देवली
#पुलिस
#प्रदर्शन
#भारत
#मिड-डे मील
#मुख्यमंत्री आवास
#रिश्तेदार
#लगाया आप पर आरोप
#वाटर कैनल
#विधायक
#सांसद रमेश विधूड़ी