हाल ही में देश के मौसम में परिवर्तन आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर तड़के मौसम बदला और यहां पर घने कोहरे ने पांव पसार लिए.

विजिबिलिटी गिरकर पहुँची सौ मीटर :

  • हाल ही में देश के मौसम में परिवर्तन महसूस हो रहा है.
  • जिसके साथ दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे ने अपनी दस्तक दी है.
  • मौसम विभाग के मुताबिक तड़के पालम एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से चीजें दिखाई नहीं दे रही थी.
  • वैज्ञानिक भाषा में बोले तो यहां पर विजिबिलिटी गिरकर सौ मीटर तक पहुंच गई थी.
  • घना कोहरा होने की वजह से दिल्ली से रवाना होने वाली आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें लेट हो गई हैं.
  • इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो तमाम तराई के इलाकों में कोहरे ने दस्तक दे दी है.
  • यहां पर बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर के साथ-साथ कई इलाकों में कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है.
  • इसी के साथ पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में कोहरे ने अपने पांव पसारे हैं.
  • मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में कोहरा और ज्यादा घना हो जाएगा.
  • ऐसा अनुमान है कि रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में भी अगले 7 दिनों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
  • परंतु इस दौरान हवाओं की रफ्तार काफी कम है, इस कारण वातावरण में मौजूद नमी जबरदस्त कोहरा ला सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें