दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को सीबीआइ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। सीबीआई का निदेशक पद पिछले डेढ़ महीने से खाली पड़ा था। इस पद के लिए गहन मंथन के बाद आलोक कुमार वर्मा को सबसे उपयुक्त पाया गया।

सीबीआई के नए निदेशक आलोक वर्मा

  • आईपीएस आलोक वर्मा गत वर्ष 29 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त बने थे।
  • इससे पहले वह तिहाड़ जेल के महानिदेशक थे।
  • सीबीआई के पूर्व निदेशक अनिल सिन्हा के दो दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति हुई है।
  • अभी तक गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना सीबीआई के अंतरिम निदेशक पर इसकी कमान संभाल रहे हैं।

आलोक वर्मा के बारे में

  • आलोक वर्मा केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर 1979 बैच के IPS अधिकारी हैं।
  • आलोक पुलिस अधिकारी के तौर पर 36 वर्ष के करियर में 24वां पद संभालने जा रहे हैं।
  • दिल्ली पुलिस में 24 दिसंबर, 1979 को सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षु) के रूप में उन्होंने करियर शुरूता की थी।
  • वह पिछले 11 महीने से दिल्ली पुलिस आयुक्त पद पर कार्यरत थे।
  • वह दिल्ली पुलिस, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, मिजोरम और आईबी में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें