दिल्ली के चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन के पास ऐसे गुफा का पता लगा है जो चोरों का खास अड्डा था. यह गुफा दिल्ली के चोरों का पुलिस की गिरफ्त से बचने का ठिकाना था. पुलिस ने उन चोरों को भी गिरफ्तार किया है जो पिछले 10 सालों से सक्रिय था और साऊथ कैम्पस, साऊथ दिल्ली के इलाकों में चोरी करते थे.

गुफा में था चोरों का अड्डा-

  • चोरों के गैंग इसी गुफा में अपने अपराधों को अंजाम देने के बाद छुप जाया करते थे.
  • इस गैंग के लोग साऊथ कैम्पस, साऊथ दिल्ली के इलाकों में लूट करते थे.
  • लूट के बाद वो चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन के ट्रैक के ऊपर बनी 50 मीटर गहरी गुफा में दो-तीन दिन लिए छुप जाते थे.
  • इस सूनसान जगह पर कोई आता-जाता नहीं था तो ये चोर आराम से पुलिस की निगाहों से बचे रहते थे.

[ultimate_gallery id=”68412″]

गुफा में थे सभी तरह के इंतज़ाम-

  • यह गुफा इनती संकरी है कि यहाँ साँस लेना मुश्किल है.
  • इसी गुफा में आरोपी आराम से रहते थे और गुफा के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल करते थे.
  • उन्होंने गुफा में एक जगह को अपना बेडरूम बना रखा था.
  • एक हिस्से में ये लोग लूट का सामान रखते थे.
  • इसके अलावा एक अन्य जगह इन आरोपियों ने अपने नशे की लत के लिए तय कर रखी थी.
  • इनके पास से लैपटॉप, मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, कई महंगे मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें