दिल्ली : आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी जब खुफिया जानकारी के आधार पर जैश के आतंकवादियों को धर दबोचा।

दिल्ली से 8 और देवबंद से 4 आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। दिल्ली पुलिस की ये बहुत बड़ी कामयाबी है जिससे राजधानी में किसी भी प्रकार के संभावित हादसे को टाल दिया गया है।

दिल्ली के गोकुलपुरी से 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अन्य 4 संदिग्धों को यूपी के देवबंद से हिरासत में लिया गया है।

पकड़े गए संदिग्धों में दो के नाम ताहिर, मजाहिर है जबकि एक अन्य गाज़ियाबाद के लोनी एरिया स्थित एक मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है। 

इन संदिग्ध आतंकियों के पास से IED भी बरामद किया गया है और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है दिल्ली और आस पास के इलाकों में स्पेशल सेल का ऑपरेशन अभी जारी है।

ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों के इस नेटवर्क के पीछे एक माह से काम कर रही थी और अब संदिग्धों की पहचान के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

समाचार लिखे जाने तक एक और संदिग्ध पकड़ा जा चूका है जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें