नोटबंदी के बाद केंद्र की मोदी सरकार देश भर में कैशलेस ट्रांसजैक्शन को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जनवरी से कैशलेस होने की तैयारी में है। जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य सभी सेवाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मुहैया होगी। इसके लिए कार्यालयों में पीओएस मशीने लगवा दी गई हैं। जिन पर अभी कैशलेस ट्रांसजैक्शन का ट्रायल रन किया जा रहा है।

जनवरी से आरटीओ कार्यालय में कर सकेंगे डिजिटल भुगतान

  • नव वर्ष पर दिल्ली परिवहन विभाग कैशलेस होने जा रहा है।
  • इसके लिए कार्यालयों में पीओएस मशीने लगवा दी गई हैं।
  • जिन पर अभी कैशलेस ट्रांसजैक्शन का ट्रायल रन किया जा रहा है।
  • दिल्ली RTO के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की ‘जनवरी से आरटीओ कार्यालय आने वाले सभी लोग विभिन्न सेवाओं डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
  • जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य सभी सेवाओं के लिए कैश की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • बता दें की दिल्ली शहर में परिवहन विभाग के 14 जोनल कार्यालय हैं।
  • अधिकारियों के अनुसार इस फैसले से दिल्ली के लोगों के लिए बिना किसी दिक्कत के सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
  • इसके लिए सभी जोनल कार्यालयों में ई-पीओएस मशीनें लगायी जा रही हैं।
  • यही नही विभाग के सभी कंप्यूटर साफ्टवेयर को भी अपडेट किए जा रहा  हैं।

ये भी पढ़ें :राहुल गाँधी कल राजस्थान में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें