दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री बनाए गए गोपाल राय ने मंगलवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, अब उनकी जगहा पर आप नेता सत्येंद्र जैन को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें नया परिवहन मंत्री बनाया है।

  • एप आधारित प्रीमियम बस सर्विस के घोटाले में घिरे गोपाल राय का मंत्री पद से हटाया जाना तो पहले ही तय हो गया था, आज उन्होंने खुद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
  • पिछले हफ्ते तक गोपाल राय की जगह पर कपिल मिश्रा को परिवहन मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर थी, लेकिन ऐन मौके पर सत्येंद्र जैन ने एंट्री मार दी।
  • मालूम हो कि परिवहन विभाग जाने के बाद भी गोपाल राय के पास श्रम, रोजगार, विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण विभाग अब भी हैं।
  • बताया यह भी जा रहा है कि गोपाल राय ने स्वास्थ्य कारणों से परिवहन मंत्रालय छोड़ने की पेशकश मुख्यमंत्री केजरीवाल से की थी। लेकिन समझा जा सकता है कि केवल एक ही मंत्रालय छोड़ने की वजह स्वास्थ कारण नहीं हो सकते।
  • मालूम हो कि हाल ही गोपाल राय की सर्जरी भी हुई थी, जिसमें वर्षों से उनके शरीर में फंसी एक गोली को निकाला गया था।
  • बताया जा रहा है कि गोपाल राय के परिवहन मंत्रालय से इस्तीफा देने के पीछे स्वास्थ्य कारण नहीं है,  बल्कि खुद पर लगे  प्रीमियम बस  घोटाले के दागों की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है।
  • इससे पहले गोपाल राय एसीबी की तरफ से बिना कोई नोटिस जारी हुए ही पेश हुए, उनके एसीबी दफ्तर पहुंचे ही बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई।
  • गोपाल राय ने एसीबी दफ्तर से बाहर निकलते हुए पत्रकारों से कहा, ‘हमने दिल्ली को फायदा पहुंचाने के लिए एप आधारित बस सर्विस की योजना तैयार की थी, ये योजना शुरू नहीं हो पायी कि बीजेपी ने एसीबी में शिकायत कर दी।
  • राय ने कहा कि उन्हें सीएम केजरीवाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो में जाने के लिए कहा था और इसलिए मैं यहां सवालों के जवाब देने आया हूं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें