दिल्ली सरकार के दावों के बावजूद बुराड़ी के परिवहन कार्यालय में बदइंतजामी की शिकयतें अक्सर मिलती है। आम आदमी पार्टी (आप) के नए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुराड़ी के परिवहन कार्यालय का औचक पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कई कमियां पाई। वहां के हालात देखने के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कमियों को तुरंत ठीक करने का आदेश दिया।

नए परिवहन मंत्री ने दिए ये निर्देश-

  • परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने व्यवसायिक वाहनों के निरीक्षण से लेकर कार्यालय तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये।
  • उन्होंने वाहनों में जीपीएस को बैटरी से सीधे जोड़ने का आदेश दिया।
  • ऐसा इसलिए ताकि अगर गाड़ी बंद हो जाए तो जीपीएस के जरीए उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।
  • साथ ही ऑटो रिक्शा चालाकों के लिए हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया।
  • ऑनलाइन कामों में तेजी लाने के लिए लीज लाइन को दुरुस्त करने का भी आदेश दिया।
  • कैलाश गहलोत ने बुराड़ी में उचित पानी की सुविधा के साथ पुरुष और महिला के लिए नए शौचालय बनाए जाने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: दार्जीलिंग: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प, हालात बिगड़े!

यह भी पढ़ें: बच्चों ने लगाई मदद की गुहार तो पीएम ने किया 50 हजार रुपये देने का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें