#NITSRINAGAR में चल रहे गंभीर माहौल के बीच केन्द्र सरकार के द्वारा भेजे गये 3 अधिकारी #NITSRINAGAR पहुँचे। सीआरपीएफ के मोर्चा सँभालने के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। छात्रों ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाये #NITSRINAGAR पहुँचे अधिकारीयों से छात्रों ने अपनी कुछ माँगे रखी हैं। इनमें से दो बड़ी माँगे हैं जो उन्होंने अधिकारीयों के सामने रखी हैं जिन्हें वो चाहते हैं कि वे माँगे जल्द से जल्द पूरी की जाये आइये जानते हैं कि कौन सी है वो माँगे-

https://www.youtube.com/watch?v=s6kXwEJt8Fc&feature=youtu.be

#NITSRINAGAR के छात्रों की बड़ी माँगे-

  • #NITSRINAGAR के छात्रों ने कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द अपने घर पहुँचाने का सुरक्षात्मक इंतजाम किया जाये।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों की माँग है कि #NITSRINAGAR कैंपस को किसी और जगह पर शिफ्ट किया जाये।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों की यह माँग है कि जो जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनके साथ किया है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
  • #NITSRINAGAR के छात्र डी.एस.पी सज्जाद के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों ने यह भी कहा कि मीडिया को पता चलना चाहिये की कैंपस में क्या हुआ है।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों ने बताया कि कैंपस में फेसबुक और ट्वीटर नहीं चल रहा है।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों का कहना था कि पुलिस के पास इतनी पॉवर कैसे हो सकती है कि वो कैंपस के अन्दर घुस कर छात्रों को मारे।

#NITSRINAGAR के छात्रों ने कहा है कि आज हमने केस किया है कल हमरे जूनियर केस करेंगें। इसी बीच भारत सरकार की मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया है कि हमारी जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से बात हुयी है। हम छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हमारी टीम कैंपस में मौजूद है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें