नोटबंदी के बाद बैंक में पुराने नोट जमा करने की समयसीमा का आज समाप्त हो रही है। जिसके बाद आप पुराने 1000 और 500 के नोट शाम तक ही बैंकों में जमा कर सकते हैं। लेकिन आज भी अगर आप पुराने नोट नहीं जमा कर पाते हैं । तो आप के पास 31 मार्च तक का समय होगा इन नोटों को भारतीय रिज़र्व बैंक के काउंटरों पर जमा करने का लेकिन शर्तों के साथ।

ये होंगी RBI काउंटर पर पैसे जमा करने की शर्तें

  • नोट बंदी के बाद बैंकों में पुराने नोट जमा करने का आज अंतिम दिन है।
  • लेकिन अगर इसके बाद भी आप पुराने नोट नही जमा कर पाए हैं।
  • तो आप 31 मार्च तक RBI काउंटर पर इन नोटों को जमा कर सकते हैं।
  • लेकिन इन नोटों को जमा करने की कुछ शर्तें हैं।
  • पहली शर्त ये हैं की वो ही व्यक्ति RBI काउंटर पर पैसे जमा कर सकता है।
  • जो 9 नवंबर से 30 दिसम्बर तक देश से बाहर रहा हो।
  • लेकिन इसके लिए भी उस व्यक्ति को रिजर्व बैंक में हलफनामा देकर ही पुराने नोट जमा कराने की सुविधा मिलेगी।
  • साथ ही उसे ये भी ध्यान में रखना होगा की हलफनामे में गलत जानकारी न दी गई हो।
  • हलफनामे में गलत जानकारी देने पर 50 हजार रुपये या फिर जमा कराए गए नोट के पांच गुना के बराबर में से जो भी ज्यादा हो , जुर्माने के रूप में देना होगा।

ये भी पढ़ें :खाली सीटों के लिए 10 प्रतिशत छूट देगा रेल मंत्रालय!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें