संसद के शीतकालीन सत्र के लगातार छठवें दिन भी हंगामा हुआ. एकजुट विपक्ष पीएम मोदी को राज्यसभा में आकर बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है. संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्ष लगातार नोटबंदी पर पीएम मोदी को निशाना बना रहा है. हंगामे के बीच पीएम लोकसभा में उपस्थित थे. लेकिन उन्होंने नोटबंदी पर कोई बयान नहीं दिया. आज पीएम मोदी राज्यसभा में उपस्थित रह सकते हैं. विपक्ष भी पीएम मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है.

राज्यसभा में हो सकता है भारी हंगामा:

  • राजनाथ सिंह के साथ अरुण जेटली और अनंत कुमार विपक्ष से बातचीत कर रहे हैं.
  • संसद सत्र के दौरान कोई काम नही हो पाने के बाद विपक्ष को साथ लाने की तैयारी हो रही है.
  • आज राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी हंगामे को बढ़ा सकती है.
  • लगातार विपक्ष मांग करता रहा है कि पीएम राज्यसभा में आकर बयान दें.
  • ऐसे में पीएम मोदी के राज्यसभा में आने के बाद विपक्ष उनको घेरने की कोशिश करेगा.
  • नोटबंदी के बाद पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है.
  • ममता बनर्जी ने सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन किया है.
  • कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी नोटबंदी पर पीएम को घेरा है.
  • वहीँ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी संसद सत्र में काम ना होने से चिंतित हैं.
  • उनका कहना है कि संसद सत्र चलने देने के लिए विपक्ष और सरकार को साथ आना होगा.

और पढ़ें: नोटबंदी पर एकजुट विपक्ष ने 28 दिसंबर को किया ‘आक्रोश दिवस’ का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें