हाल ही में ओडिशा स्थित बेरहामपुर के प्रसिद्ध रेशम शहर के बुनकरों पर अब नोटबंदी का असर दिखने लगा है. जिसके चलते शादी-ब्याह के मौसम में भी उनके पास ऑर्डरों की कमी होती नज़र आ रही है.

नकद भुगतान में आ रही हैं समस्याएं :

  • हाल ही में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी का असर अब पूरी तरह सतह पर आ चुका है
  • जिसके तहत अब आम आदमी के बाद ओडिशा स्थित रेशम के शहर पर भी इसका असर पड़ता नज़र आ रहा है
  • नोटबंदी के कारण सहकारी समितियां कारीगरों को भुगतान नहीं कर पा रही हैं.
  • इसके अलावा बैंकों से निकासी सीमा होने की वजह से नकद भुगतान में समस्या आ रही है.
  • अखिल ओडिशा देवांग महासंघ के अध्यक्ष टी. गोपी के अनुसार बेरहामपुरी पट्टा की बिक्री 60 प्रतिशत तक घट गई है.
  • जबकि नोटबंदी की वजह से सहकारी समितियां बुनकरों को भुगतान नहीं कर पा रहीं हैं.
  • उनके अनुसार वैसे तो बेरहामपुरी पट्टा की भारी मांग रहती है.
  • पट्टा और जोड़ा की बिक्री ज्यादातर सहकारी समितियों के जरिए की जाती है.
  • इनकी सालाना बिक्री करीब ढाई से तीन करोड़ रूपये तक की होती है.
  • परंतु अब इसके मांग में भारी कमी दिखाई दे रही है जिसके चलते बुनकर परेशां हैं
  • एक बुनकर के अनुसार वे महीने में कम से कम 10 पट्टा बेचते रहे हैं.
  • परंतु अब यह घटकर तीन से चार रह गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें