प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लिए गए काफी दिन हो गए है। मगर इसके बावजूद देश में नगद की कमी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश भर में बैंको और एटीएम के बाहर लाइने लगी हुई है। कई एटीएम तो चालू अवस्था में होने के बाद भी बेकार है क्योंकि उनमें पैसा ही नहीं डाला गया है। कुछ ऐसा ही हाल देश की संसद के अन्दर बने एटीएम का भी है।

संसद के ज्यादातर एटीएम है बेकार :

  • देश भर में एटीएम के बाहर लम्बी लाइने लाइने लगी है क्योंकि ज्यादातर एटीएम काम नहीं कर रहे है।
  • आज संसद में कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने इस मुद्दे को भी उठाया।
  • उन्होंने नोटबंदी को लेकर सरकार पर फिर से हमला करते हुए कहा कि संसद के एटीएम में भी नगद मौजूद नहीं है।
  • ऐसे में देश के गाँवों-शहरो का क्या हाल हो रहा होगा।
  • आज महीने का पांचवा दिन है और लोगो की मुश्किलें जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़े : नियम के तहत या बिना नियम के सरकार बहस को तैयार- राजनाथ सिंह

  • सरकार बताने का कष्ट करे कि इस समस्या से देशवासियों को कब छुटकारा मिलेगा।
  • गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से संसद एक भी बार पूरी नहीं चल पायी है।
  • विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे पर चर्चा बकायदा वोटिंग के जरिये हो।
  • वह बार-बार इस फैसले को पीएम मोदी की अकेले सोच का परिणाम कहता आ रहा है।

यह भी पढ़े : सीएम अखिलेश ने शहीदों के परिजनों को दी आर्थिक मदद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें