हाल ही में नोटबंदी के बाद आज दिसंबर का पहला दिन है. जिसके अनुसार बैंक में सैलरी आ चुकी है या आने वाली है, अब उन पैसों को निकालने के लिए एटीएम और बैंक के बाहर लाइन लगानी पड़ेगी. लेकिन सरकार और RBI का दावा है कि लोगों को बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा सभी बैंकों में पर्याप्त कैश भेजने की व्यवस्था कर ली गई है.

बैंकों ने की और ज़्यादा तैयारी :

  • पहली तारीख यानी सैलरी का दिन औऱ साथ ही खर्चों की शुरूआत.
  • परंतु इस बार की पहली तारीख जरा अलग है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार सैलरी आपके खाते में तो पहुंच गई है.
  • परंतु सवाल है कि अब वो आपके हाथ में कैसे आएगी.
  • नोटंबदी के बाद से बैंक और एटीएम के बाहर लगने वाली लाइन लोगों को डराती है.
  • लेकिन घबराइए नहीं क्योंकि सैलरी वाले इस हफ्ते के लिए बैंकों ने और ज्यादा तैयारी की है.
  • सरकारी हो या निजी बैंक सब यही दावा कर रहे हैं कि सैलरी वाले हफ्ते के लिए उनके पास कैश की कोई कमी नहीं है.
  • बैंकों को कैश की सप्लाई में कोई कमी न होने पाए इसके लिए RBI ने नोट छापने का काम और तेज कर दिया है.
  • देश में करेंसी कर्नाटक के मैसूर, पश्चिम बंगाल के सलबोनी, महाराष्ट्र के नासिक और मध्य प्रदेश के देवास में छपती है.
  • इन चारों प्रिंटिग प्रेस में अब 3 शिफ्ट में छपाई का काम चल रहा है.

500 के नए नोटों की छपाई और तेज :

  • सरकार को उम्मीद है कि इससे 30 फीसदी नोट ज्यादा छपेंगे.
  • चूंकि बाजार में अब 500 के नोट की मांग ज्यादा है.
  • इसलिए RBI की आधुनिक मैसूर और सलबोनी प्रेस में 500 के नोट छापे जाएंगे.
  • इन दोनों ही प्रिंटिग प्रेस में हर महीने 100 करोड़ नोट छापने की क्षमता है.
  • अनुमान के मुताबिक पिछले हफ्ते तक 500 के करीब 40 करोड़ नोट ही छपे थे, इसीलिए बाजार में इनकी कमी थी.
  • परंतु अब 500 के नए नोटों की एक बड़ी खेप बाजार में आने को तैयार है.
  • इसके साथ ही देश के 90 फीसदी एटीएम में बदलाव का काम पूरा हो चुका है.
  • सैलरी वाले हफ्ते को देखते हुए हर बैंक अपने स्तर पर भी पूरी तैयारी कर रहा है.
  • एटीएम में पैसे की सप्लाई बनी रहे ये देखने के लिए खास टीमें बनाई गई हैं.
  • इसके अलावा जहां कैश की बढ़ती जरूरत को देखते हए माइक्रो और मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी की गई है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें