हाल ही में सरकार द्वारा लिए गये नोटबंदी के निर्णय के बाद आज विपक्षी पार्टियां देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही हैं. हालांकि नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की बड़ी-बड़ी पार्टियों ने भाग लेने से किनारा कर लिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस ने एलान किया है कि वह आज जन आक्रोश दिवस मनाएगी.

भारत बंद की नही की अपील :

  • हाल ही में सरकार द्वारा नोटबंदी के निर्णय के बाद विपक्ष ने जन आक्रोश दिवस मनाने का ऐलान किया है.
  • जिसमें आज दिग्गज पार्टियों ने शामिल होने से किनारा कर लिया है.
  • इसी बीच कांग्रेस ने भी केवल जन आक्रोश दिवस मनाने का फैसला लिया है.
  • कांग्रेस के अनुसार उसने भारत बंद की अपील नहीं की है.
  • पार्टी आज सिर्फ जन आक्रोश दिवस मनाने में भाग लेगी.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है, ‘’हमने भारतबंद नहीं बुलाया है.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा इससे लोगों को परेशानी होती, हमने इसे जन आक्रोश दिवस का नाम दिया है.’’
  • आपको बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर गली-मुहल्लों तक भारत बंद पर बहस हो रही है.
  • इसके साथ ही खुद पीएम मोदी ने इसको लेकर विपक्ष की खिंचाई की है.
  • पीएम ने कहा है, ‘’एक तरफ हम भ्रष्टाचार और काले धन के रास्ते बंद कर रहे हैं.
  • वही दूसरी तरफ कुछ लोग भारत बंद की बात कर रहे हैं ?’’

दिग्गजों ने किया किनारा :

  • आपको बता दें कि महाराष्ट्र, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में बीजेपी की सरकार है, यहां कांग्रेस मुख्य विपक्ष.
  • इसी कारण यहां भारत बंद का सवाल ही नहीं उठता.
  • देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी ना तो सपा ने नोटबंदी को लेकर आज कोई बंद बुलाया है.
  • ना ही मजबूत जनाधार वाली मायावती भारत बंद के साथ खड़ी हैं.
  • इसके अलावा दिल्ली में भी आज कोई बंद नहीं है.
  • आम आदमी पार्टी सिर्फ जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी.
  • नोटबंदी का सबसे ज्यादा विरोध करने वाली ममता बनर्जी भी भारत बंद में शामिल नहीं हैं.
  • ममता आज दोपहर कोलकाता में मार्च निकालेंगी.
  • हालांकि लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में भारत बंद की अपील की है.
  • लेकिन लगता नहीं है कि बंगाल में इसका कोई खास असर होगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें