नोटबंदी के मुद्दे को लेकर संसद में आज सुबह से ही गतिरोध और हंगामा देखने को मिला । राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा किया तो बीजेपी सांसदों ने भी विपक्ष का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। सदन में हंगामे और गतिरोध को देख कर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण भड़क उठे। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि जो लोग सदन में बाधा डाल रहे हैं स्पीकर को उन्हें बाहर कर देंना चाहिए अडवाणी ने यहाँ तक कहा कि उनकी सैलरी भी काटनी चाहिए। लालकृष्ण अडवाणी ने कार्य मंत्री अनंत कुमार से भी मुलाकात की जहाँ उन्होंने सदन चलने के तरीके की आलोचना की ।

संसद के दोनों सदनों कि कारवाई हुई स्थगित

  • नोटबंदी के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में सुबह से ही हंगामा और नारेबाज़ी शुरू रही।
  • जिसके चलते दोनों सदनों की कारवाई स्थगित कर दी गई।
  • लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
  • जब कि राज्यसभा की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
  • हंगामे के बीच वित्तमंत्री अरूण जेटली ने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो चर्चा करें।
  • राज्यसभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी ने आज सरकार के सामने कई सवाल उठाये।
  • आजाद ने पूछा कि नोटबंदी के कारण जिन 84 लोगों की मौत हूई है, उसका जिम्मेदार कौन है?
  • उन्होंने ये भी सवाल किया कि अगर बैंक और एटीएम में पैसा उपलब्ध है तो लंबी लाइनें कैसे दिख रही है?
  • आजाद ने ये भी सवाल उठाया कि आरबीआई ने बैंक में जमा हो रहे 500 और 1000 पुराने नोटों की कुल राशि बताना क्यों बंद कर दिया?

ये भी पढ़ें :तूफ़ान में फंसे 800 लोगों को बचाने के लिए नौसेना ने रवाना किये 4 जहाज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें