Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नोटबंदी : पूरे हुए 50 दिन, सरकार के खाते में आया सिर्फ 1% कालाधन!

demonetization 50th day

बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी को 50 दिन पूरे हो गए हैं. जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि 15 लाख करोड़ की करंसी चलन से बाहर की गई थी.

कम नहीं हुई हैं कैश की किल्लत :

  • हाल ही में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी को पूरे 50 दिन हो चुके हैं.
  • जिसके बाद बताया जा रहा है कि कैश की किल्लत लगातार बनी हुई है.
  • जहाँ एक तरफ सरकार के अनुसार पैसे की तंगी को कम करने हेतु लगातार प्रयास चल रहे हैं.
  • वही आम जनता की माने तो ज़मीनी तौर पर परेशानी हल होती नज़र नहीं आ रही है.
  •  बताया जा रहा है कि 15 लाख करोड़ की मुद्रा चलन से बाहर हुई है.
  • जिसमे से 14 लाख करोड़ रुपए के नोट या तो बदले गए या जमा किए गए.
  • 8 नंवबर को पीएम मोदी ने 1000 और 500 के पुराने नोट को बैन करने के जो कारण बताए थे,
  • उनमें कालाधन रोकना अहम मकसद था.
  • विभिन्न एजेंसियों का अनुमान है कि नोटबंदी के वक्त देश में 3 लाख करोड़ की ब्लैकमनी मौजूद थी.
  • वहीं, सरकार के आंकड़े कहते हैं कि अब तक 3100 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी देशभर में चली कार्रवाई के दौरान जब्त की गई.
  • इस लिहाज से नोटबंदी के 50 दिन में सरकार महज 1% ब्लैकमनी ही जब्त कर पाई, यह करीब 90% है.

Related posts

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और पूर्व रक्षा मंत्री ने अग्नि 5 के सफल परीक्षण पर दी बधाई!

Prashasti Pathak
8 years ago

अपने तय समय पर ही होगा बजट पेश,राष्ट्रपति का होगा अंतिम फैसला!

Prashasti Pathak
8 years ago

12 अप्रैल : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version