नोटबंदी के बाद आज महीने का पहला दिन है. जिसके बाद एक ओर वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने वेतन के इंतज़ार में हैं, वही दूसरी ओर संसद में हंगामा होने के भी आसार नज़र आ रहे हैं. नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष अड़े हुए हैं.

नोटबंदी को लेकर बहस जारी :

  • हाल ही में सरकार द्वारा लिए गये नोटबंदी के निर्णय पर दोनों पक्ष अड़े हुए हैं.
  • सरकार और विपक्ष दोनों इस मुद्दे पर बहस चाहते हैं, परंतु बहस हो नहीं पा रही है.
  • नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं.
  • इस हंगामे के कारण बीते दिन भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका.
  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही समय से पहले ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
  • जिसके बाद विपक्षी दल के नेता आज संसद में बैठक करेंगे.
  • वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात भी करेंगे.
  • बीते दिन TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने और गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में शहीदों और ‘बैंकों की कतारों में खड़े होने के दौरान जान गंवाने वालों’ को श्रद्धांजलि देने की मांग की.
  • वहीं, लोकसभा में भी नोटबंदी के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें