हाल ही में समाजवादी परिवार में घमासान मचाने के बाद अब सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पार्टी को एक और झटका दे दिया है. जिसके तहत उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ अगर पार्टी का व्हिप होगा तो वो राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ देंगे.

‘मैं गुलाम नहीं हूँ’ :

  • हाल ही में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने नोटबंदी का समर्थन किया है.
  • जिसके बाद उन्होंने सपा को एक ज़ोरदार धमकी दे दी है.
  • अमर सिंह ने कहा कि यह अपनी-अपनी राय है कि वो क्या चुनते हैं.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा मैं गुलाम नहीं हूं, मैं आजाद हूं.
  • आपको बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ पहले बयान उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर जारी किया था.
  • अमर सिंह ने इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की.
  • बीते दिन अमर सिंह ने कहा, ‘पार्टी ने कहा गोला बनाओ सरकार के विरोध में, मैं गोले में खड़ा हो गया.
  • जिसके बाद नरेश अग्रवाल ने पंक्तिबद्ध होकर खड़े होने का आदेश दिया.
  • अगर मुझे राज्यसभा की सदस्यता से मोह होगा तो मैंनोटबंदी के खिलाफ व्हिप दूंगा ताकि मेरी सदस्यता नहीं जाए.
  • इसके अलावा अमर सिंह ने कहा, ‘अगर पार्टी का व्हिप होगा तो मैं राज्यसभा की सदस्यता ही छोड़ दूंगा
  • इस धमकी के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि वे मुलायम सिंह को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.
  • उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकन अब अपमान की, सहनशीलता की सीमापार हो गई है.’
  • इससे पहले अमर सिंह ने नोटबंदी के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक साहसिक प्रयोग है.
  • इसके साथ ही कहा कि उन्हें गर्व है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.
  • अमर ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हुई है.
  • इसके साथ ही अब लोग कर चोरी करने की बजाय कर अदा करेंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें