Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

RBI का खुलासा : नोटबंदी के बाद जारी किये 9.92 लाख करोड़!

demonetization rbi released 9.92 lakh crore

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बुधवार को कई अहम घोषणाएं की गयी हैं. जिसके तहत बैंक द्वारा देश की विकास दर व रेपो रेट आदि की जानकारी दी गयी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि नोटबंदी के दौरान बैंक द्वारा ने कितनी राशि जारी की है.

27 जनवरी तक जारी हुए 9.92 लाख करोड़ रूपये :

  • भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार देश की विकास दर में बढ़ावा हुआ है.
  • जिसके तहत इस साल की विकास दर 7.4% आंकी जा रही है.
  • इसके अलावा 27 जनवरी तक नए नोट सहित कुल 9.92 लाख करोड़ रुपए के कैश सर्कुलेशन में आ गए थे.
  • आपको बता दें कि RBI के डिप्टी गवर्नर के अनुसार दोनों नए नोटों की नक़ल कर पाना मुश्किल है.
  • इसके साथ ही पकडे गए नकली नोट पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे फोटो कॉपी थी.
  • आपको बता दें कि इसी बीच उन्होंने बचत खातों पर से सीमा उठाये जाने की भी बात कही
  • जिसके तहत आगामी 13 मार्च को इन खातों पर से लगी सभी सीमाओं को हटा दिया जाएगा.
  • आपको बता दें कि उन्होंने यह भी बताया कि यह सीमा दो चरणों में हटाई जायेगी
  • जिसके तहत 20 फरवरी को हफ्ते की निकासी की सीमा 24,000 से 50,000 कर दी जायेगी.
  • जिसके बाद यह सीमा 13 मार्च को पूरी तरह से हटा दी जायेगी.

Related posts

बिहार : सेप्टिक टैंक में हुई 4 मजदूरों की मौत

Deepti Chaurasia
7 years ago

गले मिलने के बाद ही मंच पर भ‍िड़े अखिलेश और शिवपाल!

Kamal Tiwari
8 years ago

राष्ट्रीय युवा दिवस : युवाओं के मार्गदर्शक हैं स्वामी विवेकानंद!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version