[nextpage title=”rbi ” ]

हाल ही में नोटबंदी के बाद RBI की पहली मौद्रिक नीति आई है. जिसके बाद अब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके बाद दिसंबर माह में मौद्रिक नीति की समीक्षा करने के दौरान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि नोटबंदी के बाद आरबीआई ने क्‍या किया और नोटबंदी से क्‍या प्रभाव पड़ेगा.

आरबीआई ने दिए अहम सुझाव :

[/nextpage]

[nextpage title=”rbi ” ]

  • RBI के अनुसार नोटबंदी के बाद 1 अरब नए नोट जारी किए गए हैं.
  • यह नोटों की कुल संख्‍या पिछले तीन साल में जारी किए गए कुल नोटों की संख्‍या से ज्‍यादा है.
  • RBI ने बाजार में पर्याप्‍त मात्रा में नए नोट न आने पर लोगों से एक अपील की है.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा कि नए नोटों को अपने पास रोक कर न रखें.
  • इसके अलावा रिज़र्व बैंक ने बताया कि बैंकों में अभी तक 500-1000 रुपए के कुल 55 लाख करोड़ वापस आ चुके हैं.
  • केंद्र सरकार की तरफ से आरबीआई को नोटबंदी के नाम पर कोई विशेष लाभांश नहीं दिया गया है.
  • पिछले दो सप्‍ताह में आरबीआई ने 500-100 रुपए के नए नोट छापे हैं.
  • RBI ने बताया कि बाजार में 4 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी जारी की गई है.
  • इसके अलावा आरबीआई ने साफ़ किया कि नोटबंदी के निर्णय को जल्‍दबाजी में नहीं लिया गया है.
  • आरबीआई बोर्ड की बैठक में नोटबंदी से होने वाली परेशानियों को उठाया गया था.
  • उन समस्‍याओं को सुलझाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

नोटबंदी के कारण हो रही समस्याएं :

  • RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि जो भी असुविधा हो रही है वो नोटबंदी के कारण हो रही है.
  • रेपो रेट में बदलाव न करने का फैसला यूएस फेडरल रिजर्व के फैसले के आधार पर नहीं लिया गया है.
  • नोटबंदी के फैसले को सही बताते हुए उर्जित पटेल ने कहा कि अधिकतर लोग इस निर्णय को सही मान रहे हैं.
  • लोगों का मानना है कि इस फैसले से कालेधन, फर्जी करेंसी, आतंकवाद के खात्मे में मदद मिलेगी.
  • उर्जित पटेल ने कहा कि नोटबंदी के असर से आरबीआई की बैलेंस शीट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
  • बैंकों और एटीएम से रुपए निकालने पर लगे प्रतिबंध को समाप्‍त करने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
  • नोटबंदी से नोटों की सुरक्षा बढ़ेगी, पारदर्शिता आएगी, टैक्‍स प्रक्रिया आसान होगी.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें