बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रुकने का नाम नही ले रही है । जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा अगर पाकिस्तान इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन करेगा तो भारत भी उसी भाषा में जवाब देगा। बता दें कि आज मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें 3 नागरिक घायल हो गए।

 पाक द्वारा की गई मेंढर सेक्टर में फायरिंग ,3 नागरिक घायल

  • बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रुकने का नाम नही ले रही है।
  • लगातार पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा  है।
  •  आज मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
  • पाक कि तरफ से कि गई फायरिंग में 3 सथानीय नागरिक घायल हो गए।
  • BSF के IG ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पाक रेंजर्स का सीजफायर के उल्लंघन में सपोर्ट कर रही है।
  • बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी फायरिंग में 8 नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे।
  • बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें :कॉफी वैंडिंग मशीन और CCTV कैमरे से लैस होंगे नए AC-3 टि‍यर कोच!

  • इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 14 सीमा पोस्ट तबाह हुए और दो पाकिस्तानी रेंजर्स भी मारे गए हैं।
  • रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई की है।
  • जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि “अगर पाकिस्तान इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन करेगा ।”
  • “तो भारत भी उसी भाषा में जवाब देगा।”
  • उन्हों ने कहा “जिस तरह से फायरिंग कर नागरिकों की जान ली गई, वो दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।”
  • उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि “पाकिस्तान का वजूद ही एंटी-इंडिया का है, इसलिए वो कश्मीर में माहौल खराब कर रहे हैं।”
  • “पाकिस्तान की पोल पूरी तरह से दुनिया के सामने खुल गई है।”

ये भी पढ़ें :कल कश्मीर का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें