बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद इलाके के कर्फ्यू में ढ़ील दी गई। सोमवार को सिरसा और आप-पास के इलाकों में बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिये। तीन दिनों से बंद इंटरनेट सेवा भी बहाल होगी। साथ ही रेल सेवा भी शुरु कर दी जायेंगी।

यह भी पढ़ें… अंतिम चरण में चल रही डेरा की तलाशी, हर काेने में छिपे हैं राज

तीन दिन तक डेरे में चला तलाशी अभियान :

  • हरियाणा के अधिकारियों ने सिरसा शहर के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी तलाशी ली।
  • यह अभियान शाम को समाप्त हो गया।
  • सुरक्षा बल भारी संख्या में डेरा परिसर में मौजूद थे।
  • यहां तक कि परिसर के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगाया गया था।
  • जिसमें रविवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए ढील दी गई।
  • सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश ए. के. पवार को 5 सितम्बर को पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था।
  • उन्हें 700 एकड़ में फैले डेरा मुख्यालय के तलाशी अभियान के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
  • अधिकारियों ने कहा कि वह नागरिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।
  • सूत्रों ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर उच्च न्यायालय में बाद में एक रिपोर्ट जमा करेंगे।

यह भी पढ़ें… सिरसा : डेरा में विस्‍फोटक बनाने की फैक्‍ट्री चलाता था बलात्‍कारी बाबा

दूसरे दिन गुफा की खुदाई में मिला गुप्त मार्ग :

  • जिस परिसर में डेरा प्रमुख राम रहीम रहता था, उसे ‘गुफा’ कहा जाता है।
  • दूसरे दिन डेरा मुख्यालय में पुलिस ने इसी गुफा की सघन तलाशी की।
  • जिसमें इस गुफा के अंदर से एक गुप्त रास्ते का खुलासा हुआ।
  • गुफा का यह गुप्त रास्ता सीधे गर्ल्‍स हॉस्‍टल और साध्‍वी के आवास तक जाता है।
  • पांच सदस्यों के दल ने राम रहीम के गुफा में रेस्क्यू किया।
  • तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
  • पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है।
  • इसके साथ ही AK47 व मैगजीन कवर बारूद बरामद हुए हैं।
  • भारी मात्रा में संदिग्ध दवाएं भी बरामद किये गये।
  • इस मामले में डेरा प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें… राम रहीम का टूटता तिलिस्म: डेरे से दो नाबालिग बरामद

पहले दिन डेरे से जब्त हुए ये सामान :

  • तलाशी अभियान के पहले दिन डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील किये।
  • खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है।
  • जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया।
  • पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।
  • डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है।
  • तलाशी दल को जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के सैकड़ों जूते, डिजाइनर कपड़े व रंगीन टोपियां मिली हैं।
  • डेरे के भीतर अस्पताल से बिना लेबल/ब्रांड के फार्मेसी दवाएं मिली है।
  • नंबर के बिना प्लेट की महंगी कार और ओबी वैन मिला है।
  • डेरे से पांच लोगों को आजाद कराया गया, जिनमें 2 नाबालिक हैं।

यह भी पढ़ें… डेरा के साम्राज्य में चलती थी ‘गुरमीत राम रहीम’ की करेंसी

20 साल की सजा काट रही राम रहीम :

  • सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को राम रहीम को साल 1999 में अपने डेरे की दो साध्वियों से दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। इसके
  • बाद 28 अगस्त को अदालत ने उसे सुनारिया जेल में 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें… बलात्‍कारी बाबा की गुफा से गर्ल्‍स हॉस्‍टल जाने वाली सुरंग मिली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें