मणिपुर और इम्फाल में जारी आर्थिक नाकेबंदी पर धर्मेन्द्र प्रधान ने बयान दिया है.उन्होनें बोला है की भारत सरकार राज्य में जारी माहौल पर नजर बनाये रखे है.22 और 23जनवरी को चार पेट्रोल के ट्रक भेजे जा चुके हैं.100 ट्रक पेट्रोल प्रोडक्ट्स के साथ इम्फाल राज्य में भेजे जाने हैं

लोगों की परेशानियां होंगी कम

  • पेट्रोल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा आर्थिक बंदी के चलते राज्य को काफी परेशानी हो रही.
  • मणिपुर में नागाओं ने दो महीने से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी जारी रखी है.
  • जिससे राज्य पर काफी असर पड़ रहा है.
  • मुख्यमंत्री और नागा परिषद् दोनों अपनी जिद पर अड़े है
  • सरकार ने दो नए जिलों की घोषणा की थी
  • सरकार के इसी निर्णय का विरोध कर रहे हैं यूएनसी कार्यकर्ता.
  • जिसके तहत एक नवम्बर से जारी हड़ताल अब तक चल रही है.
  • सरकार भी अपने रुख पर कायम है.
  • हड़ताल के विरोध में दो नहीं सात नए जिले बनाने की घोषणा हुई है.
  • मामला ये है की नए जिले बनाने के लिए नगाओं की बहुत सारी ज़मीन हडप ली जाएगी.

    अन्य वर्गों ने सरकार के इस फैसले का किया समर्थन.

  • विकास और प्रशासन के लिए हो जायेंगे कई काम आसान.
  • मुख्यमंत्री इबोबी ने नाकेबंदी हटाने की अपील की है.
  • जिसके बाद ही इस मुद्दे पर सरकार कुछ बात करेगी.
  • यूएनसी ने इस सन्दर्भ में कुछ शर्तें रखीं हैं
  • सेनापति जिला के मुख्यालय में ही बात पर कायम है.
  • मुख्यमंत्री इबोबी ने बोला राज्य में भुखमरी जैसे  हालात हैं.
  • ऐसे समय में राजनीति करना ठीक नहीं है.
  • यूएनसी ने अपना आन्दोलन और तेज़ करने की धमकी दी है.
  • सरकार ये विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए क्या कदम उठाती है.
  • ये जल्द पता लगेगा.फिलहाल राज्य में सामान्य हालात बनाने की कोशिशें जा रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें