हाल ही में पीएम मोदी ने डीजी-धन मेले में ‘लकी ग्राहक योजना’ व ‘डीजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा की जिसके बाद अब वे जनता को संबोधित कर रहे हैं.

खुश हूँ कि मुझे इनाम देने का मौक़ा दिया गया :

  • पीएम मोदी ने हाल ही में डीजी-धन मेले में भाग लिया है जहाँ वे जनता को संबोधित कर रहे हैं
  • उन्होंने इस कार्यक्रम मे एक ऐप लांच किया है जिसका नाम भीम रखा गया है
  • इसके साथ ही उन्होंने दो लकी ड्रा किये हैं जिसे उन्होंने क्रिसमस का तोहफा बताया है
  • साथ ही उन्होंने बताया कि अगले साल 14 अप्रैल को एक मेगा ड्रा किया जाएगा
  • यह ड्रा बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर किया जाएगा
  • अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले अंगूठा लगाने वाले को अंगूठा छाप कहा जाता था
  • परंतु अब यही अंगूठा आपकी पहचान बन गया है
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह प्रक्रिया यूं ही चलती रही,
  • तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
  • उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला है जिसके तहत उन्होंने कहा है कि जो लोग निराशावादी हैं
  • उनके लिए मेरे पास कोई औषध नहीं है
  • साथ ही कहा जो लोग आशावादी हैं उनके लिए सरकार के पास अवसर हैं

विपक्ष पर बोला हमला :

  • उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है कि पहले लोग कहते थे कि कोयले-2G में कितना गया
  • परंतु अब लोग कहते हैं कितना आया.
  • उन्होंने विपक्ष के बयानों को निशाना बनाते हुए चुहिया का उदाहरण दिया है
  • जिसके अंतर्गत कहा कि लोग कहते हैं खोदा पहाड़ निकली चुहिया
  • परंतु मुझे चुहिया ही निकालनी थी क्योकि वह ही सब कुछ चट कर जाती है
  • उन्होंने देश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया यूँही नहीं था
  • और हमारा देश यूँही सोने की चिड़िया से गरीब देश नहीं बना है
  • यह केवल गलत कामों में उलझे रहने के कारण आज हमारा देश गरीब हो चुका है
  • उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि यह देश अपने अंदर की बुराई ख़त्म करने के लिए एक हुआ है
  • साथ ही कहा कि देश के पैसे पर देश के गरीबों का सबसे पहले हक़ है

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें