वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अपमानजनक टिप्पणी को रीट्वीट किया। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने कहा कि वह इसका समर्थन नहीं करते। दिग्विजय ने कहा कि रीट्वीट का मतलब समर्थन करना नहीं होता। यह ट्विटर का बुनियादी सिद्धांत है।

यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश के हत्‍यारे का सुराग देने वाले को 10 लाख

कांग्रेस नेता ने दी सफाई : 

  • दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट को इस खंडन के साथ साझा किया कि यह मेरा नहीं है।
  • लेकिन मैं अपने आप को इसे साझा करने से रोक नहीं सका।
  • संबंधित व्यक्ति से मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि वह ‘उल्लू बनाने में विशेषज्ञ’ हैं।
  • विवाद खड़ा होने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने खुद के द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों का समर्थन किया।
  • उन्होंने कहा, “वह ‘उल्लू बनाने की कला’ में सबसे बेहतर है-यह अपमानजनक टिप्पणी नहीं है।”

यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री ने की राहुल गांधी के बयान की निंदा

पीएम मोदी पर साधा निशाना :

  • कांग्रेस नेता ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से यह सवाल क्यों नहीं पूछते कि ‘पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर उन्होंने निंदा के दो शब्द भी ट्वीट नहीं किए।’
  • सिंह ने कहा कि जो मोदीजी, बेहत तुच्छ चीजों पर भी ट्वीट करते रहते हैं।
  • उनके पास एक महिला पत्रकार की हत्या पर संवेदना व्यक्त करनेवाला ट्वीट लिखने का समय नहीं है।
  • वह बहादुर महिला अपने शानदार पिता की तरह ही जीवनभर लोगों से लड़ती रही।
  • उन लोगों से जो समाज में सांप्रदायिकता का जहर फैलाते हैं।

यह भी पढ़ें… पत्रकार की हत्या पर बोले रहमान, यह मेरा भारत नहीं

पीएम उन लोगों को अनफॉलो क्यों नहीं करते?

  • दिग्विजय सिंह ने मांग की कि मोदी उन चार लोगों को अनफॉलो क्यों नहीं करते।
  • जिन्होंने गौरी की हत्या के बाद उनके बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
  • कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है और न ही उनके फॉलोअर ऐसा करते हैं।

यह भी पढ़ें…  वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि इससे कुछेक घंटे पहले दिग्विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भी ज्यादा अपमान करने वाले एक पिक्चर ट्वीट को रीट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति हुई तेज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें